November 22, 2024

नगर निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव ने ली बैंक मैनेजरों की मीटिंग

सीसीटीवी कैमरा,अलार्म, सुरक्षा गार्ड के संबंध में दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश   

कोरबा 1 जून। पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री भोजराम पटेल के द्वारा कोरबा शहर के बैंक,  एटीएम की सुरक्षा के मद्देनजर सभी बैंक मैनेजर की मीटिंग लेकर सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश देने हेतु मीटिंग आयोजित करने हेतु थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। इसी परिप्रेक्ष्य में 31 मई 2022 को थाना कोतवाली कोतवाली, नगर निरीक्षक श्री राजीव श्रीवास्तव के द्वारा शहर के प्रमुख बैंक भारतीय स्टेट बैंक कोरबा, केनरा बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक, जिला सहकारी एवं मर्यादित बैंक कोरबा एवं बैंक ऑफ इंडिया के ब्रांच मैनेजर की बैठक ली गई। उपरोक्त मीटिंग में सभी बैंक मैनेजर से उनके बैंक एवं एटीएम के सुरक्षा गार्ड रखने, उनका वेरीफिकेशन, शास्त्रों की जांच कराने, बैंक के सभी सीसीटीवी कैमरों की समीक्षा तथा बैंक परिसर के बाहर भी सीसीटीवी कैमरा सही एंगल में लगाने, आलार्म की जांच करने के निर्देश दिए हैं। मीटिंग में थाना कोतवाली के प्रधान आरक्षक माखनलाल पात्रे, प्रधान आरक्षक लक्ष्मीकांत खरसन, हम थाना कोतवाली के समस्त स्टाफ उपस्थित हुए। समस्त स्टाफ  को थाना प्रभारी महोदय द्वारा बैंक एवं एटीएम के आसपास दिन एवं रात दोनों में सघन पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए गए हैं, बैंक एवं एटीएम के आसपास संदिग्ध लोगों की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु भी निर्देश दिया गया है।

Spread the word