November 21, 2024

सांप को रेस्क्यू करने खोला गया वाशिंग मशीन

कोरबा 1 जून। मानसून से पहले ही जिले में विषधरों का खौफ और लोगों की परेशानियां बढऩे लगी है। यहां नौतपा की समाप्ति से पहले एक स्थान पर सांप का रेस्क्यू करने के लिए वाशिंग मशीन को ही खोलना पड़ गया। सांप को पकडऩे के बाद परिवार ने राहत की सांस ली। कोरबा नगर के औद्योगिक क्षेत्र खरमोरा में यह मामला राजकुमार नामक व्यक्ति के घर पर हुआ। घर के एक हिस्से में वाशिंग मशीन रखी हुई थी जिसका उपयोग काफी समय से नहीं किया जा रहा था। नतीजा यह हुआ कि जीव-जंतुओं की पहुंच यहां तक होने लगी। चूहों ने इसके कुछ हिस्सों को कुतरने के साथ एक तरह से भीतरी हिस्से में अपना बसेरा बना लिया था। लगातार इसके खतरे बढ़े। समस्या तब हुई जब चूहों की गंध ने इस इलाके में मौजूद सर्पों को आकर्षित किया। बताया गया कि बुधवार को सुबह 7 बजे घर के लोगों ने लगभग 6 फीट लंबे सांप को देखा। इससे पहले कि कुछ किया जाता विषधर काफी तेजी से वाशिंग मशीन की तरफ बढ़ा और वहां जाकर छिप गया। यह देख लोग परेशान हो गए। उन्होंने फौरन स्नैक केचर जितेंद्र सारथी को इस बारे में खबर दी। वहां से कहा गया कि सर्प पर नजर रखी जाए लेकिन उसके आसपास न रहें। कुछ देर के बाद स्नैक केचर अपनी टीम के साथ यहां पहुंचे। बताया गया कि आसान तरीके से सर्प नहीं निकल रहा था क्योंकि वह वाशिंग मशीन के निचली हिस्से के स्ट्रक्चर में फंस गया था। इस दौरान टीम ने पूरी सतर्कता के साथ रेस्क्यू किया। मशीन के कई पाट्र्स खोलने पड़े तब कहीं जाकर सर्प उनके कब्जे में आया। रेस्क्यू पूरा होने पर राजकुमार के परिवार की जान में जान आई। बाद में सर्प को जंगल में छोड़ दिया गया। इस सीजन में सर्प निकलने के मामलों को लेकर लोग मोबाइल नंबर 8817534455 पर सूचना देकर राहत प्राप्त कर सकते हैं।

Spread the word