December 24, 2024

रामसागर पारा में चलित थाना का किया आयोजन

विश्व तंबाकू दिवस पर निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव द्वारा नशा छोडऩे की गई अपील, दिलाया गया संकल्प   

कोरबा 1 जून। पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री भोजराम पटेल के दिशा निर्देश एवम् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन नगर निरीक्षक श्री राजीव श्रीवास्तव के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस द्वारा 31 मई 2022 की संध्या वार्ड क्रमांक 1 रामसागर पारा कोरबा में चलित थाना का आयोजन किया गया।   

उपरोक्त कार्यक्रम में वार्ड पार्षद श्री संतोष राठौर, बल्लू सोनवानी, श्याम झुनझुनवाला, सुनील नंदा एवं गणमान्य नागरिकगण तथा बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित हुई। नगर निरीक्षक श्री राजीव श्रीवास्तव द्वारा विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर सभी नागरिकों से नशा एवं तंबाकू पदार्थ छोडऩे की अपील की गई। वार्ड पार्षद श्री संतोष राठौर द्वारा सभी गणमान्य नागरिकों को नशा छोडऩे का संकल्प दिलाया गया। तथा इस कार्यक्रम के लिए नगर कोतवाल का आभार व्यक्त किए। नगर कोतवाल द्वारा सभी वार्ड वासियों की समस्याएं सुनी तथा समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन दिए। कोतवाली पुलिस  इस प्रकार के कार्यक्रम निरंतर जारी रखेगी तथा आमजन से विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर नशा छोडऩे की अपील की।

Spread the word