November 22, 2024

पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति आवेदन के लिए आधार नम्बर होना अनिवार्य

विद्यार्थियों के आधार नम्बर का ऑनलाईन छात्रवृत्ति पोर्टल पर किया जाएगा सत्यापन   

कोरबा 4 जून। ऑनलाईन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति में आवेदन करने के पहले विद्यार्थी के पास आधार नम्बर या आधार इनरोलमेंट आईडी होना अनिवार्य है। शिक्षण सत्र 2022-23 में छात्रवृत्ति की पात्रता रखने वाले विद्यार्थियों के आधार नम्बर का ऑनलाईन छात्रवृत्ति पोर्टल पर सत्यापन किया जाएगा। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोरबा श्रीमती माया वारियर ने बताया कि कोरबा जिले में संचालित सभी शासकीय-अशासकीय कक्षा 11वी, 12वीं महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों, इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, पॉलीटेक्निक कॉलेज एवं आईटीआई आदि में अध्ययनरत् अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछडा वर्ग के पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की पात्रता रखने वाले विद्यार्थियों को आधार नम्बर रखना अनिवार्य होगा। सहायक आयुक्त ने बताया कि विद्यार्थी के आधार कार्ड में नाम, जन्मतिथि, पता में कोई त्रुटि हो तो सुधार अवश्य करा लें। साथ ही एक्टिव मोबाईल नम्बर भी लिंक करा लेंवे। छात्रवृत्ति की राशि विद्यार्थी के केवल आधार से लिंक खाते में ही भुगतान किया जाएगा। इसके लिए बैंक खाते को भी आधार से लिंक कराने के लिए कहा गया है। विद्यार्थियों को अन्य आवश्यक दस्तावेज अंतर्गत लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से ऑनलाईन आय, स्थायी जाति, निवास प्रमाण पत्र अद्यतन करने की भी सूचना दी जा रही है।

Spread the word