November 25, 2024

छोटा हाथी पलटने से दशगात्र में शामिल होने जा रहे 30 घायल

कोरबा 5 जून। दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा छोटा हाथी वाहन में अनियंत्रित होकर पलट गया। वाहन में सवार 30 लोगों को चोटें आई। इनमें 12 लोगों की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं मामूली रूप से चोट आने पर प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।   

जानकारी के अनुसार हरदीबाजार पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत रामपुर के समीप घटित हुई। बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत रामपुर में निवासरत लगभग 30 लोग टाटा छोटा हाथी वाहन में सवार होकर बिलासपुर जिला के ग्राम ओढांगी में आयोजित दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हुए। अभी रामपुर से कुछ दूरी पर ही पहुंचे थे कि वाहन चालक से अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस घटना में वाहन में सवार कुछ लोगों को गंभीर चोटें आई। सूचना मिलते ही क्षेत्र के जनपद सदस्य व सभापति पाली मुकेश जायसवाल मौके पर पहुंचें और वाहन गाड़ी व्यवस्था कर सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरदीबाजार में लाकर उपचार के लिए दाखिल कराया। जहां खंड चिकित्सा अधिकारी डा सीएल रात्रे, डा एएन कंवर व उनकी टीम ने प्राथमिक उपचार के बाद लगभग 12 लोगों को गंभीर स्थिति देख 108 के माध्यम से जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इनमें कई लोगों का हाथ व पैर फैक्टर हो गए हैं तो कुछ के सिर में चोट आई है। शेष घायलों का स्थानीय स्तर पर उपचार किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि वाहन में ज्यादातर महिलाएं सवार थी। इस दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उतरदा से डा रमा थवाईत, डा जीआर प्रभुवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरदीबाजार से डा टिकेंद्र वर्मा, डा युधेश सांडे, डा सुधा महंत का विशेष योगदान रहा। घटना की जानकारी मिलने पर हरदीबाजार पुलिस भी पहुंची और छोटा हाथी वाहन चालक के उपर क्षमता से जादा सवारी भरने व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने का मामला दर्ज किया।

Spread the word