November 24, 2024

सरकार तुंहर द्वार शिविर में दिलेश्वरी का बना नया बीपीएल कार्ड

अब खर्च में होगी बचत, शासकीय योजनाओं का भी मिलेगा अधिक लाभ

कोरबा 10 जून 2022. सरकार तुंहर द्वार कार्यक्रम अंतर्गत विकासखण्ड कटघोरा के ग्राम नवागांव कला में आयोजित वृहद समाधान शिविर में श्रीमती दिलेश्वरी निषाद का नया बीपीएल राशन कार्ड बन गया। नया राशन कार्ड बनने से दिलेश्वरी को रियायत दर पर राशन सामग्री शासकीय उचित मूल्य की दुकान से मिलेगी। नया बीपीएल कार्ड बनने के पश्चात अब खर्च में भी बचत होगी। साथ ही शासकीय योजनाओं का भी अधिक लाभ मिलेगा। ग्राम सलोरा क की रहने वाली दिलेश्वरी के राशन कार्ड में पति सहित उनके दो बच्चो के भी नाम शामिल है। इससे दिलेश्वरी को 35 किलोग्राम चावल महीने में प्राप्त होगा। दिलेश्वरी ने बताया कि पहले एपीएल राशन कार्ड बना था। उसमें 10 रूपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से महीने में 350 रूपये चांवल खरीदने में खर्च हो जाते थे। गरीब परिवार से होने के कारण खर्च वहन करने में परेशानी होती थी। अब प्राथमिकता श्रेणी के बीपीएल राशन कार्ड बन जाने से एक रूपये प्रति किलोग्राम की दर से चांवल शासकीय राशन दुकान से प्राप्त होगी। उन्होने बताया कि अब महीने में चांवल में होने वाले खर्च बच जाएगें। जिससे घर के अन्य जरूरतमंद की चीजें लेने में आसानी होगी। बीपीएल राशन कार्डधारी होने से दिलेश्वरी को अन्य शासकीय योजनाओं का भी अधिक लाभ मिलेगा। शिक्षा के अधिकार के तहत निजी स्कूलों में बच्चों के दाखिले में आसानी होगी। साथ ही डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत बीपीएल राशन कार्डधारी को पांच लाख रूपये तक का निःशुल्क इलाज कराने का भी प्रावधान है। दिलेश्वरी और उनके परिवार को इस योजना का भी लाभ आसानी से प्राप्त होगा।

Spread the word