November 25, 2024

7 वार्डों में पंचों का निर्विरोध निर्वाचन

कोरबा 12 जून। जिले में पंच के 11 खाली पदों के लिए हो रहे उपचुनाव के लिए मतदान की नौबत ही नहीं आएगी। 7 वार्डों में एक-एक नामांकन दाखिल होने की वजह से यहां पंचों का निर्विरोध निर्वाचन हो गया है। 4 वार्डों के लिए नामांकन ही नहीं आया। अब निर्वाचित पंचों को प्रमाण-पत्र देने की औपचारिकता पूरी की जाएगी। पंचायत उपचुनाव के तहत नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।   

जरूरत पडऩे पर 28 जून को मतदान प्रस्तावित था। इसके लिए रिटर्निंग ऑफिसर और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर की नियुक्ति भी कर दी गई थी। करतला ब्लॉक के अमलडीहा पंचायत में 5 पद खाली थे, लेकिन दो में नामांकन ही नहीं आए। 3 वार्डों में निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। इसी तरह कटघोरा ब्लॉक के पंडरीपानी पंचायत में वार्ड क्रमांक 4 के लिए एक भी नामांकन नहीं आया। इसी तरह कोरबा ब्लॉक के चचिया के 1 वार्ड में नामांकन नहीं होने से खाली रह गया। ग्राम पंचायत खोडल और गोड़मा में अब बंद के खाली पद भर गए हैं। वैसे भी ग्रामीण पंच पद के लिए रुचि बहुत कम लेते हैं। सरपंच अपना बहुमत जुटाने नामांकन जमा कराते हैं। पाली ब्लॉक में भी अब उनके एक भी पद खाली नहीं है। चार खाली पदों पर 6 महीने बाद फिर से उपचुनाव कराया जाएगा।

Spread the word