November 22, 2024

नहाने के दौरान ग्रामीण की मौत, सरपंच पर मामला दर्ज

कोरबा 29 जून। महिला सरपंच की लापरवाही के कारण लगभग डेढ़ वर्ष पहले पंचायत के सार्वजनिक बोर में नहाने के दौरान एक ग्रामीण की मौत ही गई। विवेचना उपरांत पुलिस ने महिला सरपंच को दोषी पाया। उसके विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।

जानकारी के मुताबिक रजगामार पुलिस चौकी क्षेत्रांतर्गत ग्राम बुंदेली नवाडीह में घटना 28 फरवरी 2021 को गांव का सजन सिंह कंवर नवाडीह मोहल्ला में परदेशीराम मंझवार के घर के पास स्थित शासकीय हैण्डपंप में लगे शासकीय बोर पर नहाने गया था। यहां बोर चलाने के लिए बुंदेली पंचायत की सरपंच श्रीमती तुलसी मंझवार के द्वारा विद्युत विभाग से विधिवत् कनेक्शन न लेकर बिजली खंभे से सीधे हुकिंग किया गया था। इसका बिजली तार खुला होने के कारण 28 फरवरी 2021 को सजन सिंह कंवर की करंट से चिपक कर मौत हो गई। इस मामले की सूचना जगजीवन लाल कंवर पिता भारत सिंह 36 वर्ष निवासी बुंदेली नवाडीह ने पुलिस चौकी में दी थी। रजगामार पुलिस चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ की। मृतक के परिजनों सहित ग्राम कोटवार गोवर्धन सारथी, वार्ड पंच सूरज मंझवार सहित मृतक के परिजनों आदि का बयान लिया गया।

Spread the word