December 23, 2024

कोरबा 29 जून। शहर के ट्रांसपोर्ट नगर में खड़ी एक ट्रक को अज्ञात चोरों ने चोरी कर उसके चार पहिए को डिस्क व टायर सहित पार कर दिया। बाद में ट्रक को कोरबा.कुसमुंडा मुख्य मार्ग पर सर्वमंगला नगर शराब भटटी के आगे लावारिस छोड़कर भाग निकले। ट्रक मालिक द्वारा रिपोर्ट लिखाए जाने पर सीएसईबी चौकी पुलिस मामला पंजीबद्ध कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांक सीजी.12/32167 को उसके चालक द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में अग्रवाल ट्रांसपोर्ट के सामने खड़ा किया गया था। तभी 25 एवं 26 जून की दरम्यानी रात अज्ञात चोरों द्वारा इसे पार कर दिया गया। जब ट्रक चालक अगले दिन सुबह अपने वाहन को लेकर पहुंचा तो ट्रक निर्धारित स्थल पर नहीं था और वह गायब था। उसने इसकी सूचना अपने मकान मालिक जितेंद्र सिंह पिता स्व.पारसनाथ सिंह को दी। चालक द्वारा ट्रक गायब होने की सूचना दिए जाने पर मालिक तत्काल मौके पर पहुंचा और ट्रक को इधर-उधर ढूंढने का प्रयास किया।

इस दौरान उक्त ट्रक कोरबा-कुसमुंडा मुख्य मार्ग पर सर्वमंगला नगर शराब भटठी के आगे लावारिस अवस्था में मिली। लेकिन ट्रक के चार पहिए टायर व डिस्क समेत गायब थे। इसकी सूचना वाहन मालिक जितेंद्र सिंह द्वारा सीएसईबी चौकी पुलिस को देते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई। जिस पर सीएसईबी चौकी पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है। इस संबंध में पुलिस मुखबिरों से जानकारी एकत्रित कर रही है लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।

Spread the word