पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेमिनार कल से
कोरबा 1 जुलाई। शासकीय इ.वि. स्नातकोार महाविद्यालय कोरबा छ.ग. में साइकोलाजिकल फोरम छत्तीसगढ़ एवं मनोविज्ञान विभाग शासकीय इ.वि. स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोरबा के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन दिनांक 02 एवं 03 जुलाई को किया जा रहा है।
मानसिक स्वास्थ्य का उन्नयन वर्तमान समय की आवश्यकता है। पिछले दो वर्षों से वैश्विक महामारी का सामना करती मानव जाति को अपने अस्तित्व के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ा, आज भी मानव समाज इस विभीषका से उबर नहीं पाया है। एक स्वस्थ्य मानव समाज की स्थापना हेतु आवश्यक है कि हम इस विषय से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करके मानसिक स्वास्थ्य के उन्नयन हेतु प्रयास करें। इस राष्ट्रीय सेमिनार का उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य की स्थापना हेतु बहुमूल्य विचारों का संग्रहण एवं युवा शोधकर्त्ताओं को इस दिशा में बेहतर कार्य करने हेतु प्रोत्साहित करना है।