December 23, 2024

छत्तीसगढ़: आयकर विभाग को मिले 9.50 करोड़ से अधिक की अघोषित नकदी और 4.50 करोड़ रुपए के आभूषण

नईदिल्ली 5 जुलाई। आयकर विभाग ने प्रदेश में रायपुर, भिलाई, रायगढ़, कोरबा, बिलासपुर, सूरजपुर में छापेमारी में कारोबारियों के ठिकानों से कई दस्तावेज, खुली अकाउंट शीट्स और डिजिटल साक्ष्य को जब्त किया है। तलाशी अभियान के दौरान 9.50 करोड़ से अधिक की अघोषित नकदी और 4.50 करोड़ रुपए के आभूषण मिले हैं।

आयकर विभाग ने दावा किया है, उसे परिवहन कार्यप्रणाली से कम समय में 200 करोड़ से अधिक के कलेक्शन के साक्ष्य मिले हैं। इसमें अफसरों को किए गए कुछ नकद भुगतान भी शामिल हैं। इसके अलावा लगभग 45 करोड़ का नकद भुगतान किया गया है। हाल ही में कई राज्यों में हुए चुनावों के दौरान समूह द्वारा नकद खर्च करने का भी दावा आयकर विभाग ने किया है। आयकर विभाग 50 एकड़ अचल संपत्तियों के अधिग्रहण में किए गए निवेश के स्रोत की भी जांच कर रहा है।

Spread the word