December 23, 2024

भाजपा पार्षद दल ने की जिलाधीश से मुलाकात

कोरबा 5 जून। कोरबा नगर निगम भाजपा पार्षद दल द्वारा नव पदस्थ जिलाधीश संजीव झा से उनके कार्यालय पहुंचकर सौजन्य मुलाकात की गई। मुलाकात के दौरान नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने बारी-बारी से सभी पार्षदों का जिलाधीश से परिचय कराया। सभी भाजपा पार्षदों द्वारा निवेदन किया गया कि महीने में कम से कम एक बार वे पार्षदों के बीच उपस्थित होकर वार्ड की समस्याओं से रूबरू हो।

नेता प्रतिपक्ष द्वारा जिलाधीश से यह भी निवेदन किया गया कि महीने में कम से कम एक बार किसी एक जोन में अपना प्रवास रखें ताकि वार्डों की जमीनी समस्याओं की जानकारी सत्यता के साथ प्राप्त हो। मुलाकात के दौरान पार्षदों में हितानंद अग्रवाल, विकास आरती अग्रवाल, रितु चौरसिया, कमला बरेठ, सुफल महंत, लोकेश्वर चौहान, नारायण दास महंत, फिरत राम साहू, गंगाराम भारद्वाज, नर्मदा लहरे, धनश्री साहू, कविता नारायण राजपूत, ममता बाली साहू, बुधवार साय, अमित मिंज, सुधारसाय प्रभावती चौहान, शैल कुमारी राठौर,उर्वशी राठौर, तरुण राठौर, सुरजीत भाई, द्रोपदी वर्मा, पूराइन बाई, कृष्णा यादव एवं अन्य उपस्थित रहे।

Spread the word