November 7, 2024

कोरबा जिले में कोरोना की लहर अब खतरे के निशान से पहुंची ऊपर

सोमवार को 22 मरीजों की हुई पहचान, 138 पहुंचा आंकड़ा

कोरबा 18 जुलाई। जिले में कोरोना की लहर खतरे के निशान से ऊपर जाती नजर आ रही है। सोमवार 18 जुलाई को कोरबा जिले में कोरोना के 22 नए मरीजों की पहचान की गई। इसी के साथ जिले में मरीजों की संख्या 138 हो गई। जबकि कोरोना के 14 मरीजों ने होमाइशोलेशन की अवधि पूरी कर ली है और 1 मरीज को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है।

उधर कोरोना वायरस के मामलों में बढ़त देखने को मिल रहा है। अब तक 11 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। आज 465 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 2834 हो गए हैं। प्रदेश में 465 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई। वहीं 372 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए. सोमवार को एक मौत भी हुई है। छत्तीसगढ़ में कोरोना के अब तक कुल 1159326 मरीज मिले हैं, जिसमें से 1142445 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 2834 है। वहीं कोरोना से प्रदेश में अब तक कुल 14047 मौतें हो चुकी हैं।

सोमवार 18 जुलाई की स्थिति में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 3.58 प्रतिशत है। आज प्रदेश भर में हुए 13 हजार 2 सैंपलों की जांच में 465 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। प्रदेश के 26 जिलों से कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में आज कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया।

प्रदेश में सोमवार 18 जुलाई को जिला सुकमा में 26, कोंडागांव, दंतेवाड़ा एवं नारायणपुर से 01-01, गरियाबंद से 02, बस्तर एवं धमतरी से 04- 04, जशपुर से 05, बलरामपुर से 07, गौरेला- पेंड्रा – मरवाही एवं सूरजपुर से 08-08, कांकेर से 09, रायगढ़ से 12, सरगुजा एवं मुंगेली से 15-15, कोरिया से 16, महासमुंद एवं बिलासपुर से 17 -17, बालोद से 18, बेमेतरा से 21, बलौदाबाजार एवं कोरबा से 22- 22, जांजगीर-चांपा से 36, राजनांदगांव से 45, रायपुर से 77, दुर्ग से 81 कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है।

प्रदेश में आज 01 से 10 के मध्य 05 जिले बीजापुर एवं सुकमा में 01-01, कोंडागांव एवं दंतेवाड़ा में 03- 03 और नारायणपुर में 06 कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या रही।

Spread the word