November 21, 2024

राज्य शासन ने NRI सेल का किया गठन, पल्लव शाह बनाये गए समन्वयक

रायपुर 19 जुुुलाईई। छत्तीसगढ़ के अप्रवासी भारतीयों को एक सूत्र में जोड़ने और छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति को संजोये रखने के लिए राज्य शासन ने NRI सेल का गठन किया है। गृह विभाग की ओर से इस संबंध में आदेश जारी करते हुए अमेरिका में रह रहे पल्लव शाह को सेल का संयोजक मनोनीत किया है।

छत्तीसगढ़ शासन के गृह विभाग के अवर सचिव हेमिन बाघे के हस्ताक्षर से जारी इस आदेश में उल्लेख किया गया है कि विभिन्न देशों में निवासरत छत्तीसगढ़ के अप्रवासी भारतीयों को एक सूत्र में जोड़ने तथा छत्तीसगढ़ प्रदेश की कला, संस्कृति एवं साहित्य को संजोये रखने के साथ ही उनका प्रचार-प्रसार करने के उद्देश्य से यह पहल की गई है। इसके तहत ऐसे अप्रवासी भारतीयों के साथ जीवंत संपर्क बनाये रखने एवं राज्य की प्रगति के लिए इनसे सुझाव एवं सूचनाएं प्राप्त करने एवं उनके यथासंभव क्रियान्वयन के लिए एनआरआई सेल का गठन किया गया है।

इस गठन के साथ ही USA के बोस्टन (एम ए) में निवासरत छत्तीसगढ़ राज्य के कोरबा जिले के निवासी पल्लव शाह को NRI CELL में समन्वयक मनोनीत किया गया है।

Spread the word