November 22, 2024

कोयले की क़ीमतों में वृद्धि, अधिक उत्पादन कर देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाएं: चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल


कोरबा 21 जुलाई। वर्षा शुरू होते ही एसईसीएल साउथ इस्टर्न कोलफिल्ड्स लिमिटेड की खदानों में कोयला उत्पादन में गिरावट आ जाने गई। इससे चिंतित प्रबंधन उत्पादन बढ़ाने पर जोर देने लगा है। कोल इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल ने गेवरा व दीपका मेगा परियोजना का निरीक्षण कर उत्पादन के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली और उत्पादन बढ़ाने आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ये परियोजनाएं कोल इंडिया ही नहीं बल्कि देश के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कोयले की क़ीमतों में वृद्धि के मद्देनर हम सबका यह दायित्व है कि अधिकाधिक उत्पादन कर देश की अर्थव्यवस्था को मबूत बनाएं।

वर्तमान में एसईसीएल में चार लाख टन के एवज में औसतन प्रतिदिन 2.61 लाख टन कोयला उत्पादन हो रहा है। इससे कंपनी अपने लक्ष्य से पीछे होते जा रही है। जरूरत के मुताबिक विद्युत संयंत्रों को आपूर्ति करने के लिए उत्पादन के साथ लदान बढ़ाने पर भी जोर देने प्रबंधन जुट गया है। बुधवार को चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल एसईसीएल की दो बड़ी मेगा परियोजना गेवरा व दीपका का निरीक्षण करने बिलासपुर मुख्यालय से सुबह गेवरा हाउस पहुंचे। यहां महाप्रबंधक व कोर टीम के साथ चर्चा उपरांत गेवरा खदान निरीक्षण करने रवाना हो गए। उन्होंने खदान के अलग-अलग पैच क्षेत्र में चल रहे उत्पादन गतिविधियों का अवलोकन किया, साथ ही आवश्यक निर्देश दिए। इसके साथ ही विभागीय स्तर पर किए जा रहे मिट्टी निकासी ओबी का भी निरीक्षण किया। आमगांव, नराइबोध गांव से लगे हुए खदान के विस्तार से संबंधित बिंदुओं पर विस्तार से अधिकारियों के साथ चर्चा स्थल पर ही चर्चा की। इसके बाद चेयरमैन अग्रवाल ने टीम के साथ जाकर वस्तुस्थिति का अवलोकन किया। गेवरा में निरीक्षण करने के बाद अग्रवाल दीपका व्यू प्वाइंट पहुंचे तथा खदान की गतिविधियों का जायजा लिया। उन्होंने खदान के विस्तार से लगे सुआभोंडी, मलगांव व अन्य गांव की ओर परियोजना के विस्तार से संबंध स्वयं अवलोकन किया। दोपहर में अधिकारियों के साथ गेवरा में बैठक करने के बाद चेयरमैन बिलासपुर में राज्य शासन के साथ आयोजित समन्वय समिति की बैठक में शामिल होने रवाना हो गए। इस दौरान उनके साथ एसईसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक सीएमडी डा प्रेम सागर मिश्रा, निदेशक तकनीकी संचालन मनोज कुमार प्रसाद, निदेशक तकनीकी योजना परियोजना एसके पाल, क्षेत्रीय महाप्रबंधक एसके मोहंती, रंजन प्रसाद साह व एरिया कोर टीम के अधिकारी उपस्थित रहे।

Spread the word