November 22, 2024

देशभक्ति गीतों के माध्यम से दी गई कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि

पूर्व सैनिक संघ के द्वारा कारगिल दिवस में हुआ एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम

कोरबा 29 जुलाई। कारगिल दिवस में पूर्व सैनिक संघ के द्वारा एक शाम शहीदों के नाम का आयोजन किया गया जिसमें कोरबा डिस्ट्रिक्ट आर्टिस्ट एसोसिएशन के कलाकारों ने देशभक्ति गीत गाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

सर्वप्रथम पूर्व सैनिक संघ के द्वारा के द्वारा सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित किया गया। उसके पश्चात शहीदों के प्रतिमा के नीचे पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया गया। इसके पश्चात देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति कोरबा डिस्टिक आर्टिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने किया। सबसे पहले रामप्रवेश पाल ने देखो वीर जवानों गीत की प्रस्तुति दीए इसके पश्चात अपूर्वा सिंह ने ऐ मेरे वतन के लोगों गीत की प्रस्तुति दी, संजय सिंह ने भारत का रहने वाला हूं भारत की बात सुनाता हूं। अध्यक्ष गुलशन अरोरा एवं रूबी सागर ने हर हर करम अपना करेंगे, वतन तेरे लिए गीत की प्रस्तुति दी। सचिव संदीप शर्मा ने मेरे देश की धरती सोना उगले उगले हीरे मोती रेणु सिंह ने मेरा मुल्क मेरा देश, संदीप सालुंके ने होठों पर सच्चाई रहती है,भारती चौरसिया नेआज के इंसान को क्या हो गया देश भक्ति गीत की प्रस्तुति दी । इस अवसर पर पूर्व सैनिक सेवा संघ के संगठन मंत्री कैप्टन मुकेश अदलखा,अध्यक्ष शैलेश राठौर,महामंत्री युवराज सिंह, महामंत्री अरविंद साहू, उपाध्यक्ष चंद्रशेखर, कोषाध्यक्ष चिरंजीव भट्टाचार्य, सचिव हेमंत साहू, मीडिया प्रभारी राजन साहू, महासंघ के पूर्व अध्यक्ष डीके सिंह, सूरज गुप्ता, बीएस मरकाम, कोरबा डिस्टिक आर्टिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष गुलशन अरोरा, सचिव संदीप शर्मा, सह सचिव रामप्रवेश पाल, उपाध्यक्ष संजय सिंह, सदस्य संदीप सालुकें, रूबी सागर,अपूर्वा सिंह, भारती चौरसिया, रेनू सिंह उपस्थित थे।

Spread the word