December 23, 2024

श्री अग्रसेन पब्लिक स्कुल में स्थापना दिवस पर हुये रंगारंग कार्यक्रम

कोरबा 29 जुलाई। श्री अग्रसेन पब्लिक स्कुल में 31 वां स्थापना दिवस मनाया गया स्थापना दिवस के अवसर पर मंचीय कार्यक्रमों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों भी अयोजित किये गये । श्री अग्रसेन पब्लिक स्कुल ने 31 वां स्थापना दिवस मनाया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अग्रवाल सभा के पूर्व अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल उपस्थित हुये कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती व महाराज अग्रसेन की पूजा अर्चना व दीपप्रज्जवलन के साथ कि गई।

इस अवसर पर विद्यालय के द्वारा शाला नायक व शाला प्रतिनिधियों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के द्वारा शपथ ग्रहण कराई श्री अग्रसेन शिक्षण समिति स्कुल के अध्यक्ष जयराम बंसल के द्वारा अपने उदबोधन में कहा कि 31 वर्ष पूर्व अग्रवाल सभा के द्वारा बच्चों कि शिक्षा संबंधीत निर्णय लिया गया बहुत ही कम समय में विद्यालय का निर्माण कार्य कराया गया हम चाहते है विद्यालय कोरबा में अपना अग्रम स्थान बनाये। इस अवसर पर अग्रवाल सभा के पूर्व अध्यक्ष व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजकुमार अग्रवाल ने अपने उदबोधन में कहा कि विद्यालय के 31 वां स्थापना दीवस के हार्दिक बधाई दी विद्यालय लगतार प्रगति कर रहा है समाज के द्वारा विद्यालय अपनी पहचान बनाये हुये है विद्यालय में लगातार बच्चों कि वृद्धि हो रही है विद्यालय के विकास में यह के कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान व उनके मेहनत है वे भी बच्चों कि पढ़ाई व उनके बोद्धिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है इसके साथ ही श्री अग्रवाल ने कहा कि बच्चों अपनी सहयोग से हम कई तरह की सफलता हासिल कर सकते है सहयोग से ही हमें सफलता निश्चित हो जाती है और जीवन में उन्नति का मार्ग पर चल सकते है कार्यक्रम में कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं में विद्यालय में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान आने वाले विद्यार्थीयों को पुरूस्कार भी प्रदान किये गये साथ ही अपने महत्वपूर्ण संदेशों के साथ में लेकर नाटक व सास्कृतिक कार्यक्रम बच्चों के द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई विद्यालय के स्थापना दिवस के अवसर पर विद्यालय के पूर्व छात्र एवं छात्राऐं भी उपस्थित होकर विद्यालय कि खुशी में शामिल हुये। इस अवसर पर अग्रवाल सभा के पूर्व अध्यक्ष महावीर प्रसाद अग्रवाल अग्रवाल सभा के शिव अग्रवाल बजरंग अग्रवाल जितेन्द्र अग्रवाल सतीश अग्रवाल, अनिल अग्रवाल व श्री अग्रसेन शिक्षा समिति स्कुल/कालेज के मुकेश गोयल, भगवानदास अग्रवाल, गजानंद अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, नंदकिशोर अग्रवाल, श्रीमति भगवती अग्रवाल, मधु डिडवानीया, जगदीश अग्रवाल, अग्रवाल महिला मंडल के अध्यक्षा श्रीमति आभा अग्रवाल एवं महिला मंडल पदाधिकारी श्री अग्रसेन गौ सेवा समिति के अध्यक्ष नरेश भोपालपुरिया, व युवा मंडल के अध्यक्ष राहूल सिंघल इस अवसर पर विद्यालय के मीना सोनी एवं शिक्षक व शिक्षकाऐं व भारी संख्या में बच्चे उपस्थित थे।

Spread the word