January 11, 2025

तालाब में तैरती मिली युवक की लाश, जांच में जुटी पुलिस

कोरबा 31 जुलाई। उरगा थाना अंतर्गत ग्राम साजापानी में तालाब में एक युवक की लाश तैरती मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

जानकारी के अनुसार तालाब में मिली लाश की पहचान साजापानी केनाभांठा निवासी 45 वर्षीय कलेश्वर प्रसाद अगरिया के रूप में की गई है। उसके परिजनों की मानें तो कलेश्वर प्रसाद रोज की तरह सुबह घर से तालाब की ओर निकला था उन्हें लगा कि वो तालाब के बाद खेत देखने गए होंगे काफी समय बीत जाने के बाद भी जब वह वापस नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन की गई। इस दौरान पता चला कि तालाब में एक युवक की लाश तैर रही है। परिजनों ने मौके पर पहुंचकर उसकी शिनाख्त कलेश्वर के रूप में की। युवक की मौत किस वजह से हुई यह अभी पता नहीं चल सका है। गांव के कोटवार की सूचना पर उरगा पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर पंचनामा के बाद शव को बरामद किया और उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया। पुलिस मामले में मर्ग कायम कर आगे की विवेचना शुरू कर दी है।

Spread the word