April 11, 2025

आजादी के अमृत महोत्सव पर देशभक्ति गीत संध्या 14 अगस्त को

कोरबा 12 अगस्त। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 75 वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर गीतांजलि भवन पुराना बस स्टैंड कोरबा में 14 अगस्त की शाम 5 बजे देशभक्ति गीत संगीत कार्यक्रम एक शाम शहीदों के नाम का आयोजन जिला अधिवक्ता संघ कोरबा द्वारा किया जा रहा है।

कार्यक्रम में जिला सत्र न्यायाधीश श्री डी एल कटकवार, महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद, पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह, सभापति श्याम सुंदर सोनी एवं गणमान्य नागरिक व अधिकारी सम्माननीय अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। 14 अगस्त की शाम 5 बजे आयोजित गीत संध्या में न्याय विभाग, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, अधिवक्ता संघ, चिकित्सा विभाग, प्रेस क्लब, शिक्षा विभाग सहित औद्योगिक प्रतिष्ठानों एवं सामाजिक संस्थाओं के गायक अपनी प्रस्तुति देंगे। शहर के गणमान्य नागरिकों एवं शासकीय अधिकारियों की उपस्थिति में देश के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दिया जाएगा फिर विभिन्न संस्थाओं के गीतकार देशभक्ति गीत संगीत का आयोजन करेंगे।

Spread the word