November 21, 2024

टीपर चालक को हटाने महिलाओं ने सौंपा ज्ञापन, नहीं हटाया तो काम करेंगी ठप्प

कोरबा 18 अगस्त। साफ.-सफाई के काम से जुड़ीं महिला कर्मियों के सामने कई प्रकार की दिक्कतें हैं। आये दिन उनके साथ बुरा बर्ताव हो रहा है। इसी काम में लगा टीपर ड्राइवर इस तरह की हरकतें करने के साथ परेशानी का कारण बना हुआ है। महिलाओं ने एसडीएम को इस बारे में ज्ञापन सौंपा है। सीएमओ को भी मामले की जानकारी दी गई है। नगर पालिका परिषद कटघोरा क्षेत्र से जुड़े हुए इस मामले को लेकर महिला कर्मियों की नाराजगी लगातार बढ़ती जा रही है। आखिरकार उन्होंने तंग आकर एसडीएम कौशल तेंदुलकर से भेंट की और इस संबंध में ज्ञापन सौंपा।

मिशन क्लीन सिटी में काफी संख्या में महिलाओं को नियोजित किया गया है। डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करने के साथ छंटाई की जिम्मेदारी इन्हीं पर है। इस तरह से शहरी क्षेत्र को साफ.-सुथरा बनाए रखने के लिए एक तरह से पूरा दारोमदार इनके उपर है। महिला कर्मियों की शिकायत इस बात को लकर है कि नगर पालिका के द्वारा क्लीन सिटी में काम पर रखे गए टीपर ड्राइवर बिहारी काटले के द्वारा अक्सर उनके साथ गाली-गलौज और अभद्रता की जाती है। लगातार इस तरह की हरकतों ने महिलाओं को तंग कर दिया है। उन्होंने कई बातें पत्र में लिखने के बजाए इसे मौखिक तौर पर अधिकारी को बताया है और मामले की गंभीरता से अवगत कराया है। बताया गया है कि टीपर ड्राइवर के बिगड़ैल रवैये के कारण स्थानीय स्तर पर 6 जुलाई को कार्रवाई करते हुए एक महीने के लिए बैठा दिया गया था। यह व्यवस्था सार्वजनिक रूप से बताई गई थी। माना जा रहा था कि इस तरह के एक्शन से उसकी हरकतें कम होंगी लेकिन जस की तस जारी रहा। इस बीच 9 अगस्त को उसे काम पर वापस लेने के साथ उसके कारनामे फिर शुरू हो गए हैं। मांग की जा रही है कि उसे मिशन क्लीन सिटी के काम से पृथक किया जाए वरना महिलाएं आंदोलन करेंगी।

Spread the word