December 26, 2024

उत्पाती दंतैल ने किया मरवाही का रूख, 22 हाथी पहुंचे खम्हरिया

कोरबा 18 अगस्त। जिले के वनमंडल कटघोरा के पसान रेंज में एक ग्रामीण को कुचलकर मौत के घाट उतार देने वाला उत्पाती दंतैल ने बुधवार की रात मरवाही क्षेत्र का रूख कर लिया है। जंगल ही जंगल होते हुए वह सीमा को पार कर वहां के जंगल पहुंच गया। जबकि रेंज के तुलबुल गांव के पास मौजूद 22 हाथियों का दल आगे बढ़कर खम्हरिया गांव पहुंच गया है। यहां पहुंचने से पहले हाथियों ने चंद्रौटी गांव में एक ग्रामीण के घर को निशाना बनाते हुए क्षतिग्रस्त कर दिया। जबकि बीच रास्ते में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की फसल भी रौंद डाली।

बड़ी संख्या में हाथियों के पहुंचने और उत्पात मचाये जाने की सूचना रात में ग्रामीणों द्वारा दिए जाने पर वन विभाग का अमला तत्काल मौके पर पहुंचा और उत्पात मचा रहे हाथियों को खदेडऩे की कार्रवाई की। खदेड़े जाने पर हाथियों ने जंगल का रूख किया। इस दौरान गांव के बाहरी हिस्से में बने एक ग्रामीण के मकान को क्षति ग्रस्त कर दिया। वन विभाग का अमला हाथियों द्वारा रात में किये गए नुकसानी का आकंलन करने में जुटा हुआ है। वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक वर्तमान में हाथियों का यह दल खम्हरिया गांव के जंगल में मौजूद हैं। हाथियों के आज रात आगे बढ़कर कोरबा जिले की सीमा को पार कर मरवाही परिक्षेत्र में जाने की संभावना है। वन विभाग द्वारा वहां के अमले को इसकी सूचना देते हुए सतर्क रहने को कहा गया है। उधर केंदई व ऐतमानगर रेंज में अभी भी हाथियों का अन्य दल विचरणरत है। केंदई में इस दल को आज सुबह कांपानवापारा के पास जंगल में विचरण करते हुए देखा गया। जबकि ऐतमानगर रेंज के मड़ई जंगल में 18 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। इस दल ने यहां अभी कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है लेकिन उत्पात की संभावना को देखते हुए वन विभाग सतर्क हो गया है।

Spread the word