November 22, 2024

बढ़ती महंगाई के खिलाफ हाट बाजार में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

कोरबा 25 अगस्त। देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और खाद्य पदार्थों में जीएसटी के खिलाफ जिला कांग्रेस व ब्लाक कांग्रेस के संयुक्त तत्वावधान में बाल्को हाट बाजार में हल्ला-बोल कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर महापौर राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि केंद्र सरकार मंहगाई को नियंत्रित नहीं कर पा रही है। उन्होंने बताया कि हल्ला बोल के दौरान पार्टी कार्यकर्ता व नेता जनता से देश में बढ़ती महंगाई, केंद्र सरकार की गलत नीतियों को लेकर भी चर्चा करेंगे और उन्हें बताएंगे कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के चलते ही देश में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ रही है।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप जायसवाल ने बताया कि केंद्र सरकार के आठ वर्षो में एलपीजी सिलेंडर में 156 प्रतिशतए पेट्रोल में 40 प्रतिशतए डीजल में 75 प्रतिशत, सरसो तेल में 122 प्रतिशत, आटा में 81 प्रतिशत व दूध में 71 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। कई ऐसे खाद्य सामाग्री है जिनके दाम दोगुने से भी अधिक हो गए है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष सपना चौहान ने बताया कि कांग्रेस का राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन के बाद एक बार फिर महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल करने जा रही है। इस बार महंगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का सिलसिला एक सप्ताह तक रहने वाला है। सभी विधानसभा क्षेत्रों की बाजारों में महंगाई के खिलाफ, केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों और कुप्रबंधन को लेकर जनता से संवाद किया जा रहा है। पार्षद कृपाराम साहू ने कहा कि गलत आर्थिक नीतियों की वजह से 14 करोड़ लोग पिछले वर्षो में बेरोजगार हुए है। आज 20 से 24 वर्ष के आयु वाले 42 प्रतिशत युवा बेरोजगार है। बालको ब्लाक अध्यक्ष दुष्यंत शर्मा ने कहा कि आज लोग बेरोजगारी और मंहगाई की दोहरी मार झेलने को मजबूर है। रोजगार न मिलने से युवा वर्ग हताश है। वही दूसरी तरफ महिलांए बढ़ती मंहगाई से निराश है लेकिन सरकार के कान में जू नहीं रेंग रही। इस अवसर पर संतोष राठौर, बद्री किरण, एडी जोशी, प्रभात डड़सेना, गिरधारी बरेठ, आरके नामदेव, बिरेंद्र राठौर, पंचराम आदित्य, मनोज आनंद, विकास डालमिया, मनोज भारिया, राकेश पंकज, अजीत बर्मन, शशिलता पांडेय, अमिन अंसारी, तुलसी केंवट, निरज गुप्ता, अर्जुन कश्यप, जयप्रकाश पांडेय, पीयूष पांडेय, मनोज अनंत, काजल चौहान, शीतल, शान बाई चौहान, सुकन्या, गोमती, रूपा महिलांगे समेत कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Spread the word