December 23, 2024

दिव्यांगजन परीक्षण शिविर 6 को सियान सदन में

कोरबा 30 अगस्त। नगरीय निकाय क्षेत्रों व ब्लॉक मुख्यालयों में एडिप योजना से दिव्यांगों के लिए परीक्षण शिविर 6 सितंबर को निगम के कोसाबाड़ी जोन के सियान सदन में है। 1 सितंबर को मंगल भवन पाली, 2 सितंबर को सद्भावना भवन कटघोरा, 3 सितंबर को सद्भावना भवन करतला, 4 सितंबर को सद्भावना भवन पोड़ी-उपरोडा और 5 सितंबर को ग्राम पंचायत भवन भैसमा में शिविर लगेगा।

योजना से मुफ्त सहायक उपकरण पाने हितग्राही को आधार कार्ड, मतदाता कार्ड, राशन कार्ड, बीपीएल कार्ड, पहचान प्रमाण-पत्र और सक्षम अधिकारी से जारी न्यूनतम 40 फीसदी दिव्यांगता प्रमाण-पत्र साथ में लाना होगा। इसी तरह हितग्राही की सभी स्त्रोतों से मासिक आय 22500 रुपए प्रतिमाह से कम होनी चाहिए। हितग्राही राजस्व विभाग, सांसद, विधायक या ग्राम प्रधान की ओर से प्रदत्त आय प्रमाण-पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं।

Spread the word