November 26, 2024

पति-पत्नी नशे में ले गए पड़ोसी की एक्टिवा: चोरी का आरोप लगा तो रची अपहरण की झूठी कहानी

कोरबा 1 सितंबर। पड़ोसी के यहां मेहमानी में पहुंचा दंपती ग्रामीण से कुछ देर में अन्य रिश्तेदार से मिलकर आने की बात कहकर उसका एक्टिवा लेकर 24 घंटे तक घूमते रहे। उनके वापस लौटने पर परेशान एक्टिवा मालिक ने उन्हें पीट दिया। पड़ोसी ने उल्टे उसे फंसाने के लिए अपहरण की झूठी शिकायत पुलिस से की।

जानकारी के अनुसार सर्वमंगला चौकी में बुधवार को पाली पड़निया से कुछ लोग पहुंचे, जिन्होंने चौकी प्रभारी एएसआई विभव तिवारी से पड़ोसी बबलू पर रिश्तेदार महिला के अपहरण करने की शिकायत की। इससे हड़कंप मच गया। चौकी प्रभारी तिवारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तस्दीक के लिए उन्हें लेकर गांव पहुंचे, जहां मामला कुछ और ही निकला। दरअसल पाली पड़निया के फिरतू के घर रविवार को उसका साढ़ू जयदीप व साली मधु सोलवा गांव श्यांग से मेहमानी में पहुंचे थे, जहां खाने-पीने का दौर चला। इसमें पड़ोसी बबलू भी आकर शामिल हो गया। बबलू एक्टिवा लेकर आया था। जयदीप और उसकी पत्नी मधु ने बबलू से परसाखोला निवासी रिश्तेदार के यहां घूमकर आने की बात कहते हुए उसकी एक्टिवा ले ली। उसके बाद वे वहां गए तो 24 घंटे बाद अगले दिन लौटे। इधर दोपहिया नहीं होने से बबलू परेशान था। उसने फिरतू को उसके रिश्तेदारों के खिलाफ रिपोर्ट लिखाने की बात कह दी थी। सोमवार की रात दंपती वापस पहुंचे। उन्होंने एक्टिवा को फिरतु के घर के बाहर खड़ा कर दिया। इसका पता चलने पर बबलू ने वहां पहुंचकर उन्हें पीटा। इसके बाद सभी चले गए। जब ये बात फिरतु को पता चली तो उसे लगा कि अब वो पुलिसिया कार्यवाही में फंस जाएगा। पुलिस उसे पकड़ कर ले जाएगी तब उसने जयदीप और उसकी पत्नी के साथ मारपीट करने के बाद बबलू मधु को उठा ले जाने की झूठी कहानी रच डाला और उसने इसकी शिकायत सर्वमंगला चौकी पुलिस चौकी पुलिस इस घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत हरकत में आई और घटनास्थल पर पहुंच जांच कार्यवाही शुरू की तो पता चला कि फिरतु ने पुलिसिया कार्यवाही से बचने बबलू को फसाने की नियत से अपहरण की कहानी रची थी। सर्वमंगला चौकी प्रभारी विभु तिवारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते हैं वह ग्राम पाली पडिय़ा पहुचे और घटनाक्रम की जानकारी ली तो पूरा मामला झूठा निकला मामले की जांच की जा रही है।

Spread the word