November 23, 2024

जागरूकता कार्यशाला: ठगी से बचने किसी को खाते या कार्ड की डिटेल न दें- एसपी

कोरबा 12 सितंबर। अद्वैता आदि शंकरा फाउंडेशन की ओर से साइबर जन जागरूकता कार्यशाला अयोजित की गई। एसपी संतोष सिंह ने कार्यशाला का उद्घाटन किया। उन्होंने साइबर ठगी से बचने के लिए स्पैम ईमेल, हैकिंग, साइबर फिशिंग, सॉफ्टवेयर, पायरेसी, फर्जी बैंक काल, वायरस अटैक, साइबर नेटवर्किंग, साइटों से साइबर बुलिंग को विस्तार से बताकर ठगी से बचने फोन पर किसी को भी अपने बैंक खाते या कार्ड की डिटेल नहीं देने कहा।

बता दें कि फोन कॉल, एसएसएमए ई-मेल जैसी टेक्नोलॉजी की मदद से साइबर ठगी की घटनाओं की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। इस तरह की ठगी से बचाव के लिए लोगों को समय-समय पर जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में साइबर जन जागरूकता कार्यशाला से ठगी से बचाव के लिए लोगों को सजग व सावधान रहने कहा। कार्यशाला के अंत में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लाफा के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी महाबीर प्रसाद चंद्रा व स्वयंसेवक पदमणी कंवर का फाउंडेशन की ओर से सम्मान किया गया। समारोह में निगम के अपर आयुक्त खजांची कुम्हार, अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ.मनोज सिन्हा, जिला संगठन वाय के तिवारी, प्राचार्य प्रशांत बोपापुरकर समेत अन्य मौजूद रहे।

Spread the word