November 22, 2024

रेलवे प्रशासन ने फाटक किया बंद..भाजपा कोरबा मंडल ने आवागमन सुगम करने दिया अल्टीमेटम

सात दिनों के अंदर फाटक नही खोलने पर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

कोरबा 20 सितंबर 2022। भारतीय जनता पार्टी कोरबा नगर मंडल के द्वारा अध्यक्ष परविंदर सिंह के नेतृत्व में न्यू रेलवे कॉलोनी, मुड़ापार, एसईसीएल कॉलोनी आने जाने वाले मार्ग पर बने रेलवे क्रॉसिंग जिसे रेलवे द्वारा पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है को खोलने हेतु क्षेत्रीय रेल प्रबंधक के नाम ज्ञापन सौंपा गया। अपने ज्ञापन में उन्होंने आरोप लगाया है कि रेलवे प्रशासन द्वारा बिना सूचना दिए रेलवे क्रॉसिंग को दोनों तरफ गड्ढे खोदकर बंद कर दिया गया है जिसके कारण इस मार्ग से आवागमन करने वालों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है और वह रोजाना 6 से 7 किलोमीटर अनावश्यक घूम कर आवागमन करने को मजबूर हैं। उन्होंने मांग की है कि रेलवे क्रॉसिंग को 7 दिनों के अंदर पुनः खोल आवागमन सुगम किया जाए नहीं तो भाजपा कोरबा मंडल के द्वारा इस संबंध में उग्र आंदोलन किया जावेगा।

इस अवसर पर अध्यक्ष परविंदर सिंह के साथ भाजपा कोरबा मंडल महामंत्री द्वय युगल कैवर्त्य/ योगेश मिश्रा, पूर्व पार्षद एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनुसूचित जनजाति मोर्चा सुशील गर्ग, पार्षद सुफल दास महंत, अमीन मेमन, दीपक यादव, बबलू यादव एवं अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

Spread the word