छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर मरवाही के जंगल में 35 साल पहले मिला था सफेद भालू, अब कोरिया में नजर आया Markanday Mishra August 12, 2020 कोरिया 12 अगस्त। कोई 35 साल पहले छत्तीसगढ़ में पहली बार सफेद भालू बिलासपुर जिले के मरवाही के जंगल में मिला था। तब उसे लेकर की तरह के अनुसंधान भी सामने आए थे और उसका रंग काला की जगह सफेद होने को लेकर वैज्ञानिक कारण भी बताए गए थे। अब एक बार फिर मरवाही के पड़ोसी जिला कोरिया के जंगल में सफेद भालू देखा गया है। इसके साथ ही वन्य जीव प्रेमियों की पुरानी यादें ताजा हो गई हैं।जानकारी के अनुसार कोरिया जिले के नगर निगम चिरमिरी के डोमनहिल इलाके में एक व्यक्ति की बाड़े में दुर्लभ सफेद भालू देखा गया। एक व्यक्ति ने मोबाइल पर उसकी फोटो खींची और वीडियो भी बनाया। ज़िले मेंं पहली बार सफेद भालू देखे जाने को लेकर लोगों में कौतूहल का विषय बना हुआ है। वहीं वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि दुर्लभ सफेद भालू को कोई नुकसान न पहुंचाएं। सूचना मिलने के बाद वन विभाग इस भालू पर नजर रखे जाने की बात कह रहा है। गौरतलब है कि सफेद भालू सिर्फ उत्तरी ध्रुव में ही पाए जाते हैं। डोमनहिल में रहने वाले इलियास अहमद सिद्दीकी नामक व्यक्ति की बाड़ी में कटहल का पेड़ लगा है। यहां सफेद भालू बाड़ी में लगा कटहल खाने आया था । सफेद भालू पेड़ पर चढ़ रहा था तभी अचानक किसी की आवाज आने के बाद वह पेड़ से गिर गया और जंगल की तरफ लौट गया।मामले की जानकारी मिलने के बाद फॉरेस्ट अमला अलर्ट हो गया है। वन विभाग जनता को जागरुक करने में जुटा है, वन अमला सफेद भालू को नुकसान नहीं पहुंचाने की बात कह रहा है। वहीं विभाग की टीम सफेद भालू की आवाजाही और उसकी हरकतों की निगरानी में जुटा है। बताया जा रहा है कि सफेद भालू पिछले दो सप्ताह से कटहल के पेड़ के पास आकर घूमता रहता है। इसके बाद बाड़ी में लगे कटहल के पेड़ को कटवा दिया गया है। चिरमिरी रेंज में सफेद भालू देखने की सूचनाएं मिलती रही है लेकिन पहली बार वीडियो सामने आया है। Spread the word Continue Reading Previous फिर हुई गौमाता की मौत..शासकीय स्कूल के कमरे में भूख के कारण तोड़ा दमNext Corona Update : प्रदेश में आज 438 नए मरीज,269 हुए डिस्चार्ज..5 की मौत Related Articles कोरबा छत्तीसगढ़ एकजुटता से प्रगति पथ अग्रसर बालको – निर्मलेंदु Admin November 3, 2024 कोरबा छत्तीसगढ़ स्तन कैंसर जागरुकता माह: कैंसर का शीघ्र पता लगाने और पूर्वाग्रह मुक्त सम्वाद का चैम्पियन बना वेदांता का बालको मेडिकल सेंटर Admin November 3, 2024 कोरबा छत्तीसगढ़ बालको ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ के सपने को कर रहा साकार Admin November 3, 2024