December 28, 2024

Corona Update : प्रदेश में आज 438 नए मरीज,269 हुए डिस्चार्ज..5 की मौत

➡️ कोरबा जिले में आज मिले 11 कोरोना पॉजिटिव मरीज

रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण अपना पांव पसार चुका है। प्रदेश में बुधवार देर शाम 438 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. 269 मरीज़ स्वस्थ हो कर अपने घर लौट चुके है.  प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 3881 हो गए हैं। अब तक  कोरोना संक्रमण की वजह 5 लोगों की मौत  चुकी है.

Spread the word