December 23, 2024

कोरबा: आर के टी सी ग्रुप के ऑफिस में फायरिंग, धमकी भरा पर्चा भी छोड़ा

झारखण्ड के अमन साहू गैंग के नाम से मौत की धमकी

कोरबा 30 सितम्बर। छत्तीसगढ़ के कोरबा की सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के टीपी नगर में कोल ट्रांसपोर्टर के कार्यालय में गोली चलाई गयी है। आरोपी ने धमकी भरा पर्चा भी छोड़ा है। मामले की पुलिस जांच जारी है।

जानकारी के अनुसार गोली चलाने वाले आरोपी ने टीपी नगर के बड़े कोल ट्रांसपोर्टर आर के टी सी ग्रुप के ऑफिस में फायरिंग करने के बाद एक पर्चा छोड़ा है जिसमें झारखंड से जुड़े कोयला कारोबार का कार्य अमन साहू गैंग को मैनेज करने के बाद ही शुरू करने कहा गया है। ऐसा नहीं करने पर इसका अंजाम मौत लिख कर धमकी दी गई है। वही सरेराह हुई इस घटना से शहर में अफरा-तफरी का माहौल है। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर घटना की जांच में जुट गए है। इस घटना में आरकेटीसी ग्रुप की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है जहां कंपनी के ऑफिस में सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा होना पाया गया। हालांकि बगल के ऑफिस में सीसीटीवी कैमरे में कैद फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। धमकी भरा पत्र नीचे देखें-

Spread the word