November 22, 2024

धंवईपुर रेतघाट में अवैध खनन, तहसीलदार ने की कार्रवाई

कोरबा 2 अक्टूबर। नेशनल ग्रीन ट्रीब्यूनल के द्वारा 15 अक्टूबर तक रेत खनन और परिवहन पर रोक लगाने के बाद भी चोरों पर इसका असर नहीं पड़ा। कटघोरा तहसीलदार ने आज सुबह यहां के धंवईपुर रेतघाट पहुंचकर 6 ट्रैक्टर पकड़े। पुलिस को इन्हें सौंपा गया है। अगली कार्रवाई माइनिंग विभाग के द्वारा की जाएगी।

बताया गया कि कुल 6 प्रकरण यहां से पकड़े गए हैं। ये सभी अलग-अलग लोगों के हैं। इनमें रेत भरी गई थी और इन्हें अगले प्वाइंट के लिए भिजवाया जा रहा था। खबर मिलने पर प्रशासन के अधिकारी ने टीम के साथ धंवईपुर रेतघाट पहुंचकर जायजा लिया। बताया गया कि मौके पर कुछ वाहन चालक पकड़े गए जबकि कुछ भाग गए। यहां से वाहनों को थाना तक लाने की व्यवस्था कराई गई। पुलिस ने उक्तानुसार प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। जबकि दो और ट्रैक्टर रामपुर बेरियर में पकड़े गए जिनमें रेत का परिवहन अवैध रूप से किया जा रहा था। 15 जून से 15 अक्टूबर तक रेत खनन को प्रतिबंधित किया गया है लेकिन लगातार देखने को आता रहा कि सभी घाटों से रेत की चोरी की जा रही है। यह बात और है कि सभी तरफ रेत चोरी पर निगरानी करने के दावे समय-समय पर होते रहे हैं।

Spread the word