December 23, 2024

तलवारनुमा चाकू लेकर लोगो को भयोपरत करने वाला आरोपी गिरफ्तार

कोरबा 1 नवम्बर। पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री संतोष सिंह भापुसे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री अभिषेक वर्मा रापुसे नगर पुलिस अधीक्षक दर्री श्री रोबिनसन गुडिय़ा भापुसे.द्वारा सभी थाना/चौकी क्षेत्रान्तर्गत अवैध गतिविधियों पर प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देषित किया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में चौकी हरदीबाजार क्षेत्र में अवैध गतिविधियों/असामाजिक तत्वों पर लगातार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि 31 अक्टूबर 2022 को सूचक हरिराम रात्रे पिता स्व.गर्जन रात्रे उम्र 60 वर्ष निवासी शिक्षक नगर हरदीबाजार चौकी हरदीबाजार जिला कोरबा द्वारा जरिये मोबाईल चौकी हरदीबाजार में सूचना दिया गया कि गोवर्धन रात्रे हरदीबाजार मेन रोड पर हाथ में तलवारनुमा चाकू रखकर लहराकर सूचक हरिराम रात्रे तथा अड़ोसी पड़ोसियों को गाली गलौच कर भयभीत कर रहा है, उक्त सूचना की तस्दीक हेतु चौकी हरदीबाजार से स्टॉफ व गवाह मौके पर पहुंचे तो आरोपी गोवर्धन रात्रे हथियार लहराते हुए मिला जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया आरोपी के कब्जे से एक लोहे का तलवारनुमा चाकू बरामद कर जप्त किया गया है। आरोपी गोवर्धन रात्रे का कृत्य धारा सदर का अपराध घटित करना सबूत पाए जाने से आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 571/22 धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक मयंक मिश्रा चौकी प्रभारी हरदीबाजार, सउनि.विजय सिंह, आरक्षक कमल कैवर्त, आरक्षक प्रवीण राजवाड़े, आरक्षक मुकेश यादव, आरक्षक गौतम पटेल, आरक्षक गौकरण श्याम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Spread the word