सतनामी समाज के युवाओं ने डॉ. अंबेडकर को परिनिर्वाण दिवस पर किया याद
कोरबा। भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 66वें परिनिर्वाण दिवस पर मंगलवार को अखिल भारतीय सतनामी युवा कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष मनीराम जांगड़े के नेतृत्व में समिति के वरिष्ठ पदाधिकारियों सहित कार्यकारिणी सदस्य के समस्त युवाओं ने घंटाघर स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा के समक्ष उपस्थित होकर दीप एवं कैंडल व पुष्पमाला पहनाकर उन्हें शत शत नमन किए।
इस अवसर पर मनीराम जांगड़े ने कहा कि हमारे भारत देश का संविधान के निर्मिता रहे डॉ. अंबेडकर की ही देन है कि सभी वर्ग एवं समुदाय के लोग स्वतंत्र व निर्भीक होकर जीवन यापन कर रहे हैं। विशेषकर पिछड़े वर्गों का आज चौमुखी विकास संभव हुआ है, तो इसकी देन डॉ. भीमराव अंबेडकर हैं। कार्यक्रम में विशेष रूप से जेपी कोसले, दादूलाल लाल मनहर, सुनील पाटले, डॉ. रोहित वारे, राजेश कुमार मार्बल, नरेन्द्र कुमार भारद्वाज, सुरेश धारी, भुवनेश्वर कुर्रे, राजेश कुमार लहरे, सरजू अजय, तीजराम कुर्रे, विशाल राम जनजान, ओमप्रकाश बघेल, रंजीत कुमार जांगड़े, युगसागर बर्मन, कुशाग्र बघेल, सरजू अजय, मोहनीश जनजान, गौतम मयंक लहरे, सुधांशु, हुलेश्वर बंजारे, हर्ष टंडन, समीर पाटले, गौतम सिंह, सूर्यप्रकाश जर्नादन, प्रेमप्रकाश बंजारे, नीलेश कुमार आदिले, भूपेन्द्र कुमार, श्याम कुमार, सानिध्य दिनकर, मनीष, अनुरंजन, दीपक पुलस्त एवं रमा मिरी विशेष रूप से उपस्थित थे।