छतीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ ने परामर्शदात्री समिति की बैठक में निभाई हिस्सेदारी
कोरबा। संयुक्त परामर्शदात्री समिति की बैठक कलेक्टर संजीव झा की अध्यक्षता में आहूत की गई। बैठक में छतीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के पदाधिकारी शामिल हुए।
संघ के जिला अध्यक्ष नित्यानन्द यादव, जिला संयोजक सादिक अंसारी, कार्यकारी जिला अध्यक्ष बल्लभ दास वैष्णव ने शिक्षकों की समस्याओं को प्रमुखता से रखा। इनमें पदोन्नति से वंचित शेष सहायक शिक्षकों को वरिष्ठता का लाभ 14 अक्टूबर 2022 से प्रदान करते हुए अतिशीघ्र काउंसिलिंग की जाए। अनुसूचित क्षेत्रों में पदस्थ कर्मचारियों को विशेष अर्जित अवकाश प्रदान करने एवं सेवा पुस्तिका में संधारण करने हेतु आदेश जारी किया जाए। जीपीएफ के पासबुक का संधारण शिविर लगाकर किया जाए। फॉर्म 16 का नि:शुल्क वितरण आहरण संवितरण अधिकारियों द्वारा किया जाए एवं लिपिकों को इसे बनाने की जानकारी प्रदान करने शिविर का आयोजन किया जाए। कार्येतर अनुमति हेतु आदेश प्रसारित की जाए जिससे संबंधितों की योग्यता का इंद्राज सेवापुस्तिका में हो। जिले में पदस्थ शिक्षकों के लिए जिला स्तरीय खेल प्रतिस्पर्धा का आयोजन हो। अतिशेष शिक्षकों के नियमित वेतन की व्यवस्था सुनिश्चित हो एवं स्थानांतरण, पदोन्नति विभागीय आदेश के नियमानुसार हो। कलेक्टर ने सभी संगठनों की समस्याओं एवं मांगों को ध्यान से सुना एवं शिक्षा विभाग से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया। छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने लगभग 10 वर्ष पश्चात परामर्शदात्री समिति की बैठक आहूत करने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।