November 23, 2024

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं के बीच पहुंचे केरकेट्टा

कोरबा। जिले के घंटाघर चौक में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाएं 14 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल के तहत धरना प्रदर्शन कर रही हैं। इनसे मिलने के लिए पहुंचे पाली-तानाखार के विधायक मोहितराम केरकेट्टा ने आश्वस्त किया कि सोमवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात में उन लोगों की समस्याओं को रखेंगे तथा मांग पूरा कराने निवदेन भी करेगें। इसके पश्चात ग्राम पंचायत चैतमा में राजस्व विभाग के शिविर में शामिल हुए तथा जायजा लिया व उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उनके समक्ष फौती नामांतरण, वनाधिकार पट्टे की मांग तथा कई समस्याएं ग्रामीणों ने रखी। विधायक ने समस्याओं का जल्द निराकरण कराने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर विधायक के साथ निज सचिव गजेंद्र चंद्रा, आलोक पांडेय, जनपद उपाध्यक्ष पाली नवीन सिंह, विधायक प्रतिनिधि अनिल गुप्ता, अमरनाथ, डीके आदिले, एकनाथ, ग्राम के सरपंच, उप सरपंच सहित कार्यकर्ता व प्रतिनिधि उपस्थित रहे। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के सात प्रमुख संघ छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार एकजुट होकर 23 जनवरी से सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में ताला लटका सड़क पर उतरेंगी। देश भर के लगभग 27 लाख आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाएं केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार से न्यूनतम पारश्रमिक नहीं दिये जाने और छत्तीसगढ़ सरकार के चुनावी वादा खिलाफी से आक्रोशित हैं।

Spread the word