कसरेंगा में यादव समाज के सामुदायिक भवन निर्माण का विधायक कंवर ने किया भूमिपूजन
कोरबा (छुरीकला)। नगर के समीप ग्राम पंचायत ढपढप कसरेंगा में यादव समाज के 20 लाख के बनने वाले सामुदायिक भवन निर्माण का भूमिपूजन विधायक पुरुषोत्तम कंवर उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त ने किया। विधायक का स्वागत यादव समाज एवं ग्रामीणों ने करमा नृत्य के साथ किया।
इस अवसर पर विधायक कंवर ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम में बनने वाला यादव समाज का सर्वसुविधायुक्त सामुदायिक भवन सामूहिक कार्यक्रम के लिए लाभदायक साबित होगा। इसका उपयोग सभी वर्ग के लोग करेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ओर से चलाये जा रहे महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में उपस्थित ग्रामीणों से जानकारी ली। इस मौके पर ग्राम सहित क्षेत्र से उपस्थित लोगों ने अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर विधायक को आवेदन दिया। विधायक कंवर ने यथा सभंव समस्या को हल करने की बात कही। सांसद प्रतिनिधि जीवन यादव ने ग्राम पंचायत लोतलोता के मंजू धोबी के पति जयपाल धोबी की मृत्यु 2018 में होने के उपरांत शासन से मिलने वाली सामाजिक सुरक्षा निधि राशि का भुगतान नहीं किये जाने व विधवा पेंशन राशि स्वीकृत नहीं किये जाने की शिकायत विधायक व मुख्य कार्यपालन अधिकारी कटघोरा के समक्ष रखी। इस पर विधायक ने शासन की योजना के तहत मिलने वाली राशि समाजिक सुरक्षा निधि व विधवा पेंशन एक सप्ताह में भुगतान किये जाने की बात कही। इसके अलावा एनटीपीसी द्वारा ग्राम लोतलोता से आईबीपी तक और मेन रोड बंचर से जटांगपुर तक खराब हो चुकी सड़क को नये बनाने का आश्वासन दिया गया था, परंतु एनटीपीसी के अब तक सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं किये जाने को लेकर विधायक से चर्चा की गई। विधायक ने जीएम के साथ बैठक रखने की बात कही। इस अवसर पर शिवकला कंवर अध्यक्ष जिला पंचायत कोरबा, ग्राम सरंपच राजकुमारी शिवनारायण बिंझवार, डॉ. शेख इशतियाक विधायक प्रतिनिधि एंव सदस्य मदरसा बोर्ड, रामनारायण दुबे पूर्व एल्डरमैन, गोरेलाल यादव अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कटघोरा, डॉ. पी.एल. यादव महामंत्री पिछड़ा वर्ग जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा, जीवन यादव सांसद प्रतिनिधि, गोपाल यादव अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, भुवन यादव महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कटघोरा, दीनदयाल गंर्धव विधायक प्रतिनिधि, राज जायसवाल विधायक प्रतिनिधि, जगदीश यादव उपाध्यक्ष राजीव गांधी युवा मितान क्लब ढपढप, विरेन्द्र कुमार राठौर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कटघोरा, यादव समाज के तुलसी यादव, बाबूलाल यादव, तख्त राम यादव, झिटकू राम यादव, धरम लाल यादव,चंद्रकांत, शशी कांत, संदीप, राजेंद्र, पन्ना यादव, होरी यादव, उमेंद यादव, हितेंद्र यादव, छबि यादव, वीनू यादव, राम यादव, सत्या कंवर सहित ग्राम के पंच व काफी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।