November 24, 2024

भोयरा मरार पटेल समाज की बैठक में तय किया गया नियमावली

0 सामुदायिक भवन सिरली में हुई बैठक
कोरबा (हरदीबाजार)। भोयरा मरार पटेल समाज की बैठक सिरली के सामुदायिक भवन में आयोजित हुई। आराध्य देवी मां शाकंभरी देवी एवं ईष्ट देव रामचंद्र की पूजा अर्चना पश्चात विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।
बैठक में चारों परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्रामों से उपस्थित पदाधिकारी एवं सदस्यों ने समाज के किसी भी घरेलू कार्य में अत्यधिक खर्चों में अंकुश लगाने नियमावली तैयार किया, ताकि समाज में कम खर्चे पर आसानी से कार्य हो सके। तय किया गया कि समाज में किसी भी महिला-पुरुष की मृत्यु हो जाने पर उनके दशगात्र में कपड़े की जगह रुपयों पैसों से नेगाचार किया जाए। विवाह में जैसा कि लड़का पक्ष लड़की पक्ष की मांग पर साड़ी ले जाते हैं, उनके स्थान पर उन्हें नकद रुपये देने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा अन्य नियमावली तैयार किया गया है। बैठक में जिला अध्यक्ष रामफल पटेल ने कहा कि मां शाकंभरी जयंती को हर घर, समाज के मंदिर एवं भवन में मनाने कहा। समाज में सभी की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। सभी के सामूहिक प्रयास में ही हमारी सफलता है। मातृशक्ति, युवा साथियों में नेतृत्व क्षमता का विकास कर उनकों आगे लाने का प्रयास समाज को एक नई दिशा प्रदान करेगा। बैठक में मरार समाज के प्रदेशाध्यक्ष आत्मनारायण पटेल उपाध्यक्ष सुरित राम पटेल, कोषाध्यक्ष अशोक पटेल, परिक्षेत्राध्यक्ष ईश्वर पटेल (सिरली), सरातू पटेल (कोरबा), श्रवण कुमार, संतराम पटेल, रामकृष्ण, लक्ष्मणलाल पटेल एवं अन्य सामाजिक बंधु उपस्थित रहे।

Spread the word