डिप्टी रेंजर को आरोप पत्र के आधार पर शो-कॉज नोटिस जारी
कोरबा। फर्जी मजदूरों को तालाब निर्माण के कार्य में लगना बताकर इनके खाते में लाखों रुपये का भुगतान करने के मामले में जांच उपरांत तत्कालीन जटगा रेंज के परिक्षेत्राधिकारी डिप्टी रेंजर सत्तूलाल जायसवाल (वर्तमान में मरवाही में पदस्थ) को वित्तीय अनियमितता का दोषी पाया गया है। आरोप पत्र के आधार पर शो-कॉज नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई होना तय है।
कटघोरा वन मंडल के जटगा परिक्षेत्र में प्रभारी रेंजर के तौर पर उप वन क्षेत्रपाल सत्तूलाल जायसवाल 18 मार्च 2021 से 8 सितंबर 2021 तक पदस्थ रहे। इस अवधि में एपीओ वर्ष 2018-19 में स्वीकृत कैम्पा योजना के अंतर्गत तुमान परिसर के कक्ष क्र. पी-278 में ग्राम पंचायत कुटेसरनगोई में तालाब निर्माण कार्य में मजदूरों के भुगतान में गड़बड़ी की गई थी। इसकी शिकायत पर 5 सदस्यीय समिति गठित कर डीएफओ ने जांच कराई। परिसर रक्षक प्रद््यूमन सिंह तंवर ने अपने ही भाइयों को कार्य में लगाकर उनके खाते में बहुत से मजदूरों के मजदूरी का भुगतान कराया व प्रभारी रेंजर ने इसका भुगतान किया। मजदूर के खाते में सीधे मजदूरी भुगतान के नियम का पालन न कर अन्य मजदूरों को नकद भुगतान किया गया और वित्तीय अनियमितता की गई। कार्यालय मुख्य वन संरक्षक बिलासपुर ने सत्तूलाल जायसवाल को इसका दोषी पाते हुए अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी देकर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसके पालन में कटघोरा डीएफओ ने आरोप पत्र विभागीय कार्यालय को प्रेषित किया है।