November 24, 2024

रेंकी में जन समस्या निवारण शिविर, ग्रामीणों की समस्याओं का हुआ निराकरण

कोरबा (हरदीबाजार)। जनपद पंचायत पाली के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत रेंकी में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सभी विभागों ने अपना स्टाल लगाया था। शिविर में ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं के लिए आवेदन दिया। प्राप्त समस्याओं में कुछ का तुरंत निराकरण किया गया एवं कुछ समस्याओं की जांच कर निराकरण करने का आश्वासन दिया गया। शिविर में मुख्य रूप से उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त व विधायक कटघोरा पुरुषोत्तम कंवर विशेष रूप से उपस्थित थे। साथ ही सभापति व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद पटेल, जनपद अध्यक्ष दुलेश्वरी सिदार, जनपद सीईओ भूपेंद्र सोनवानी, रामशरण कंवर, सभापति व जनपद सदस्य मुकेश जायसवाल, सदस्य बीज विकास निगम रमेश अहीर, तहसीलदार हरदीबाजार रविशंकर राठौर, पाली बीओ डी. लाल, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हरदीबाजार पुष्पेंद्र शुक्ला, जनपद सदस्य अनिल टंडन, सरपंच भगवती सुंदर सरूते, सरपंच बृज कुंवर कंवर, सरपंच राधेश्याम खैरवार, श्यामलाल मरावी, भू-विस्थापित समिति के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राठौर, कार्यकारी अध्यक्ष सुनील दुबे, सचिव राधे सिंह, सचिव गिरवर यादव, सचिव बिसाहू सिंह राज, सचिव गिरीश चंद्र कश्यप, उप सरपंच फिरोज खान, मनहरण पटेल, चंद्रिका प्रजापति, निलेन्द्र राठौर के अलावा सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी के साथ-साथ ग्रामीण भारी संख्या में उपस्थित थे।

Spread the word