November 24, 2024

खुरुपारा ने जीती मुढ़ाली कबड्डी स्पर्धा, बिंझरी रहा उपविजेता

0 मुढ़ाली में तीन दिवसीय प्रतियोगिता का समापन, मुख्य अतिथि रहे विधायक पुरुषोत्तम कंवर
कोरबा (हरदीबाजार)। विकासखंड कटघोरा अंतर्गत ग्राम पंचायत मुढ़ाली में संघर्ष युवा संगठन समिति की ओर से आयोजित तीन दिवसीय ग्रामीण कबड्डी प्रतियोगिता का समापन व पुरस्कार वितरण रविवार को किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कटघोरा विधायक व उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण राज्यमंत्री पुरुषोत्तम कंवर रहे। उन्होंने विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर विधायक कंवर ने संबोधित करते हुए कहा कि हमेशा खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए। खिलाड़ियों में संयम, सतर्कता और शिष्टाचार होना बहुत जरूरी है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में रामशरण कंवर अनुसूचित जनजाति जिला अध्यक्ष कोरबा, श्रवण कुमार कश्यप विधायक प्रतिनिधि, इंद्रपाल सिंह कंवर पूर्व विधायक प्रतिनिधि, कुलदीप सिंह राठौर समन्वयक राजीव युवा मितान कटघोरा, दामोदर राठौर पूर्व जनपद सदस्य, देवी शंकर साहू पूर्व जनपद सदस्य, सुक्रिता बाई मरकाम सरपंच, मनीराम कश्यप उप सरपंच, मदन सिंह मरकाम पूर्व सरपंच, विद्यानंद राठौर पंच, भगतराम ताम्बेकर पंच, सुखीराम कश्यप पंच, रामेश्वर से मरकाम पंच, संनत राठौर, लखन लाल राठौर महामंत्री, सत्या सिंह कंवर, होम सिंह कंवर, कन्हैया पंडित कश्यप आदि उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि कंवर के प्रतियोगिता की विजेता टीम खुरुपारा को 11100 रुपये एवं शील्ड तथा उपविजेता बिंझरी को 7100 रुपये एवं शील्ड प्रदान किया। तीसरे स्थान पर री खलारीपारा को 5100 रुपए एवं शील्ड दिया गया। इस अवसर पर लक्ष्मी दास वैष्णव, प्रह्लाद कश्यप, अमृत कश्यप, अमर गांधी राठौर, गिरजानंद कश्यप, नारायण कश्यप, अभय राम कश्यप, सरजू कश्यप, दिलीप कुमार बंजारे, केवल कश्यप, नरोत्तम सूरज, राजाराम राठौर, शिव राठौर, जवाहर कश्यप, फुल दास महंत, राजकुमार कश्यप, ठंडा राम, मनोज यादव, रथ लाल कश्यप, कृष्णा राठौर, लक्ष्मी राठौर, भीम कांत कश्यप, सुपेत कश्यप, मनी राम कश्यप, सीताराम यादव, रूपेश कुमार चौहान, सजीवन यादव, अशोक यादव, राम सिंह, मंगल भवन, उत्तम दास महंत, सरक्षक ओम प्रकाश कश्यप राजीव युवा मितान अध्यक्ष, कृष्णा कांत साहू कमेंटर, व्यवस्थापक चेतराम यादव, दिलीप यादव, राजू, किरु, कलीराम, रमा, राज कुमार, रमेश, धीरज, रमेशवर, विशेष सहयोगी रवि सिंह चौहान, बलदेव, गणेश, कीर्ति, सुरेश, रंजीत, सोना, संदीप, गौरीशंकर, पंकज, शुभम सुनील, रमेश, सुमित, अश्वनी, विरेन्द्र दास, हरिशंकर, मंगलदास कोटवार, श्रीकांत, चंद्रप्रकाश, वैभव, लकी श्रीनिवास, प्रभात, मुकेश, ओंकार ओम वैष्णो, बबलू, नीलकमल रामस्वरूप, दुर्गेश, देवेंद्र यादव, कृष्णा कांत साहू, रामशंकर, सुमित राठौर, मुद्रिका दास, सुख सागर, संजू, चिंटू, जय, शिवम, प्रशांत सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Spread the word