November 24, 2024

इंडियन पब्लिक स्कूल पाली में हुई दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता

कोरबा (पाली)। इंडियन पब्लिक स्कूल पाली में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में स्कूल के समस्त विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया।
खेल प्रारंभ होने से पहले महामाया मंदिर से मशाल जलाकर लाया गया तथा उस मशाल को खेल प्रांगण में स्थापित किया गया जो 2 दिन तक जलता रहा। खेल प्रभारी अनिल कश्यप, शेशन पंडा, धीवर, रीना डिक्सेना, ललिता अनंत तथा समस्त टीचर्स ने खेल आयोजन में पूर्ण कराने में अहम भूमिका निभाई। स्कूल के डायरेक्टर राकेश मिश्रा एवं प्रिंसपल एच.आर. ओग्रे ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मंजू जायसवाल पार्षद, सावित्री श्रीवास पार्षद, चमेली सोनी एल्डरमैन उपस्थित रहीं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। इस वर्ष के खेल प्रतियोगिता में खो-खो, कबड्डी, रेस, कुर्सी दौड़, फ्रॉग रेस, धीमी साइकिल रेस, लंबी कूद, ऊंची कूद, स्पून रेस आदि खेल आयोजित किए गए। कबड्डी बालक में अमूल डिक्सेना तथा बालिका में राशि मिश्रा की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। खो-खो बालक में हर्ष जगत तथा बालिका में निशु खरे की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस वर्ष का खेलकूद अत्यंत रोचक रहा। सभी के चेहरों पर उत्साह देखने को मिला।

Spread the word