November 24, 2024

बेला, लेमरू व देवपहरी में स्वीकृत पीएम आवास योजना में गड़बड़ी की कलेक्टर से शिकायत

0 लोक जनशक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष राजकुमार दुबे ने की भौतिक सत्यापन कराने की मांग
कोरबा।
लोक जनशक्ति पार्टी (रा.) कोरबा के जिला अध्यक्ष राजकुमार दुबे ने कलेक्टर को एक पत्र सौंपकर ग्राम पंचायत बेला, लेमरू एवं देवपहरी में वर्ष 2018-19 में स्वीकृत हुए प्रधानमंत्री आवास योजना में हुई गड़बड़ी की शिकायत की है।
कलेक्टर को सौंपे पत्र में उन्होंने कहा है कि जिला पंचायत, जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायत के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ आवास मित्र एवं रोजगार सहायक के साथ-साथ कुछ लोग एक सिंडीकेट बनाकर हितग्राहियों के आवास के लिए जारी राशि का गबन किया है। इसके लिए उन लोगों ने जिम्मेदार अधिकारियों-कर्मचारियों के बिना सत्यापन के फर्जी सत्यापन एवं फर्जी जीपीएस ट्रैकिंग के दस्तावेज लगाकर गलत तरीके से अधिकारियों से अप्रूवल लेकर हितग्राहियों के खाते में आवास की राशि डालकर हितग्राहियों को बैंक ले जाकर आवास हम बना कर देंगे कहते हुए राशि ले ली गई है। इस गिरोह में कई मामलों में बैंक कर्मी भी शामिल हैं। दुबे ने कलेक्टर से पंचायतों में स्वीकृत सभी आवासों का भौतिक सत्यापन करवाकर दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि कई आवास बनना भी प्रारंभ नहीं हुआ है, लेकिन उस आवास की सभी किस्त हितग्राही के खाता में डाल कर निकासी करवा ली गई है। यहां तक की उक्त मकान को बनाने के परिपेक्ष में नरेगा के मजदूर का भी फर्जी तरीके से हाजिरी-मास्टर रोल तैयार कर पैसे का गबन किया गया है। जब आवास बना ही नहीं है तो सभी स्टेप का भौतिक सत्यापन कैसे हो गया है एवं महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के मजदूर से उसमें कैसे कार्य करवा दिया गया यह समझ के परे है।

Spread the word