गणतंत्र दिवस पर स्कूलों में नहीं होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
कोरबा। कोरोना संक्रमण की संभावना को देखते हुए इस वर्ष गणतंत्र दिवस कोविड प्रोटोकाल के दायरे में मनाया जाएगा। मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे। वे आयोजन में ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे। इस बार केवल जिला मुख्यालय में परेड आयोजित की जाएगी। मुख्य आयोजन स्थल सहित स्कूलों में बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा।
कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं की भागीदारी प्रतिबंधित रहेगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं होंगे। गणतंत्र दिवस पर सभी शासकीय एवं सार्वजनिक भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को रात्रि में प्रदेश के सभी शासकीय एवं सार्वजनिक भवनों तथा राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों पर रोशनी की जाएगी। जनपद कार्यालयों में जनपद अध्यक्ष एवं नगरीय निकायों में नगरीय निकाय के महापौर या अध्यक्ष ध्वजारोहरण करेंगे। पंचायत मुख्यालयों में सरपंच एवं बड़े गांवों में गांव के मुखिया ध्वजारोहण करेंगे और सामूहिक रूप से राष्ट्रीय गान गाया जाएगा।