April 14, 2025

माताओं में शिक्षा संबंधी जागरूकता लाने प्राशा सरई सिंगार में बैठक

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
शासकीय प्राथमिक शाला सरई सिंगार में शुक्रवार को माताओं में शिक्षा संबंधी जागरूकता लाने बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में शाला समिति के अध्यक्ष धनसाय, उपाध्यक्ष मान कुमार यादव, सदस्य प्रमिला बाई, धनिया बाई जमुना, दुर्गा बाई, समारिन बाई, मोगरा बाई, जमुना बाई, झूलन बाई, उषा बाई, शाला समिति के सदस्य लक्ष्मी बंजारे, प्रधान पाठक राजकुमार निर्मलकर, वसुंधरा कुर्रे उपस्थित रहे। कार्यक्रम का नेतृत्व नोडल प्राचार्य आमगांव लक्ष्मी डेहरिया की अध्यक्षता में किया गया।

Spread the word