November 25, 2024

विद्यालय भवन के लिए आईपीएस दीपका में हुआ भूमिपूजन

0 विद्यार्थियों को मिलेगी सर्वसुविधायुक्त स्मार्ट क्लास
कोरबा।
इंडस पब्लिक स्कूल दीपका में वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर विद्यालय प्रांगण में नवीन भवन निर्माण के लिए भूमिपूजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य यजमान के रूप में विद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय गुप्ता सहित विद्यालय के समस्त स्टाफ एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। विद्यालय के संस्कृत शिक्षक डॉ. योगेश शुक्ला ने वेद-मंत्रों के उच्चारण के साथ पूरे विधि-विधान से पूजन संपन्न करवाया। नए बनने वाले भवन में कक्षा छठवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करेंगे। इस भवन में विद्यार्थियों के अधिगम विकास का पूरा ख्याल रखा गया है। इस सर्वसुविधायुक्त स्मार्ट भवन में विद्यार्थियों के सीखने की संपूर्ण विधि को साकार करने का प्रयास किया गया है।
यहां यह बताना अतिआवश्यक है बहुत कम समय में ही इंडस पब्लिक स्कूल दीपका ने अपनी सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक व क्रियात्मक उपलब्धियों से इस कोयलांचल में अपनी विशेष पहचान बनाई है। इसी कारण निरंतर विद्यालय में अध्ययन करने हेतु विद्यार्थियों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। नए भवन निर्माण की परिकल्पना इसी का परिणाम है। विद्यालय के प्राचार्य डॉ. गुप्ता ने कहा कि हम सभी अभिभावकों एवं क्षेत्रवासियों के आभारी हैं जिन्होंने हम पर विश्वास जताया। हम यकीन दिलाते हैं कि हम शैक्षणिक गतिविधियों में निरंतर नए-नए प्रयोग कर विद्यार्थियों की उत्कृष्टता हेतु कटिबौ रहेंगे। उम्मीद है भविष्य में भी हमें सभी का सहयोग मिलता रहेगा। हमारा सदा से यही प्रयास रहा है कि हम शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु सतत प्रयासरत रहेंगे।

Spread the word