November 24, 2024

राष्ट्रीय बाल वीरता पुरस्कार विजेता अमन जाहिरे का नेता प्रतिपक्ष हितानंद ने किया अभिनंदन

कोरबा। सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुधवारी कोरबा के कक्षा 11वीं के छात्र 17 वर्षीय अमन ज्योति जाहिरे को राष्ट्रीय बाल वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार प्राप्त कर कोरबा पहुंचने पर नेता प्रतिपक्ष कार्यालय में अमन का अभिनंदन किया गया। नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल, भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बद्री अग्रवाल ने फूल माला, शाल भेंट कर अमन का स्वागत कर उन्हें बधाई दी।
नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने कहा कि कोरबा के लिए अत्यंत गौरव का पल है कि कोरबा के अमन जाहिरे को महामहिम राष्ट्रपति के हाथों से राष्ट्रीय वीरता का पुरस्कार प्राप्त हुआ है। अमन सरस्वती शिशु मंदिर बुधवारी का छात्र है। मैं स्वयं शिशु मंदिर का छात्र रहा हूं। वर्तमान में सरस्वती शिक्षण समिति कोरबा का आजीवन सदस्य हूं। हितानंद ने कहा कि अमन ज्योति ने अपने एक दोस्त की पानी में डूबते समय जान बचाई थी। खास बात यह है कि अमन को खुद तैरना नहीं आता था, इसके बावजूद उसने साहस दिखाया। अमन ज्योति को इस कार्य के लिए राज्य बाल वीरता पुरस्कार से राज्यपाल की ओर से सम्मानित किया जा चुका है। अब अमन को राष्ट्रीय बालक वीरता पुरस्कार दिया गया है। इस अवसर पर भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बद्री अग्रवाल, अभाविप के विभाग संयोजक मोंटी पटेल, अमन अग्रवाल सहित अमन के मित्र उपस्थित रहे।

Spread the word