November 25, 2024

जन शिक्षण संस्थान में मनाई गई बसंत पंचमी

कोरबा। कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार प्रायोजित जन शिक्षण संस्थान कोरबा में बसंत पंचमी पर मां सरस्वती के छाया चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना किया गया। इस मौके पर जेएसएस के निदेशक ने कहा कि सरस्वती पूजा हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है। इस त्योहार का अपने आप में ही बहुत महत्व होता है। इस त्योहार पर माता सरस्वती की पूजा की जाती है। हिंदू धर्म में सरस्वती माता को ज्ञान की देवी कहा जाता है। सरस्वती पूजा को हर साल बसंत पंचमी के रूप में भी मनाया जाता है। बसंत पंचमी का यह त्योहार प्राचीन काल से बहुत प्रचलित है। इस दिन प्रत्येक मनुष्य सरस्वती माता की पूजा करके उनसे शांति, समृद्धि, बुद्धि व सफलता के लिए कामना करते हैं। इस अवसर पर सावित्री जेना, तृष्या मोहंती, लक्ष्मी चटर्जी, विजय लक्ष्मी महंत, सुनीता राठौर, ज्योति बरेठ, सतरूपा प्रजापति, वासुदेव, नरेंद्र, किशोर महंत, उमेश, संजय, अनीता चौहान व हितग्राही उपस्थित थे।

Spread the word