November 22, 2024

बाबा रामदेव ने की कोरबा के खिलाड़ी की सराहना

कोरबा। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और कोरबा निवासी श्रुति यादव के जोड़ों में दर्द से राहत तब मिली जब उसने योग गुरु बाबा रामदेव की शरण ली। दोनों ने एक दूसरे की सराहना की।
योग ऋषि बाबा रामदेव के हरिद्वार स्थित आश्रम में रविवार सुबह छत्तीसगढ़ और कोरबा का नाम उस समय गूंजा जब हमेशा की तरह बाबा रामदेव अपने सामने बैठकर योग कर रहे लोगों से योग से होने वाले लाभ के बारे में पूछा। बालको निवासी श्रुति यादव भी बाबा रामदेव से मुखातिब हुई और उन्होंने बताया कि वह अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं और जोड़ों के दर्द का इलाज कराने में अपनी मां के साथ यहां आई है। योगाभ्यास से उन्हें काफी लाभ हुआ है। बाबा रामदेव ने श्रुति की सराहना करते हुए कहा कि वह ठीक होकर फिर से मैदान में उतरेगी यह उनके लिए भी अत्यंत हर्ष का विषय है। गौरतलब है कि बालको में सेवारत श्रुति यादव अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज है। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिताओं में भाग लेकर श्रुति यादव ने कई खिताब जीते हैं। कुछ दिनों से जोड़ों में दर्द के कारण वह काफी परेशान थी और इसके इलाज के लिए वह हरिद्वार अपनी मां के साथ बाबा रामदेव के आश्रम पहुंची, जहां चिकित्सकों और योगियों के परामर्श से श्रुति ने कष्ट से मुक्ति पा ली है।

Spread the word