November 22, 2024

गांव के करीब पहुंचे हाथी को देखने ग्रामीणों की लगी रही भीड़

0 एक युवक को हाथी ने उठाकर पटका, अस्पताल दाखिल
-विनोद उपाध्याय

कोरबा।
रिहायशी इलाके में भालू की धमक के बाद अब हाथियों के विचरण की खबर सामने आई है। हाथियों के झुंड को देखने लोगों की भीड़ जुटी रही। इस भीड़ में से एक व्यक्ति हाथी को नजदीक से देखने पहुंच गया। भागते समय एक युवक को हाथी ने उठाकर पटक दिया, जिससे वह घायल हो गया है। घटना के बाद वन अमला अलर्ट हो गया है। ग्रामीणों को हाथियों के नजदीक न जाने की हिदायत दी जा रही है।

जिले का जंगल हाथियों से भरमार होता जा रहा है। कटघोरा वनमंडल के दूरस्थ क्षेत्र में जहां हाथी मौजूद हैं वहीं हरदीबाजार मुख्यालय से लगे ग्राम रेंकी के ललमटिया पारा जंगल में बुधवार सुबह 11 हाथियों के झुंड को विचरण करते देखा गया। आबादी इलाके के नजदीक जंगल में हाथियों के देखे जाने से ग्रामीणों में उत्सुकता के साथ-साथ दहशत का भी माहौल व्याप्त हो गया है। इन हाथियों को ग्रामीणों ने काफी नजदीक से देखा। आज सुबह एक ग्रामीण रामपुर धौराभाठा निवासी संतराम पोर्ते हाथियों के करीब पहुंच गया, जिसे हाथी ने उठाकर पटक दिया। उसके बाएं हाथ, चेहरा व शरीर हिस्सों में चोट पहुंची है। इसकी सूचना मिलने पर डायल 112 वाहन मौके पर पहुंचा और घायल ग्रामीण को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। ग्रामीणों ने इसकी खबर वन विभाग को दी। वन कर्मी और अधिकारी भी मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को हिदायत दे रहे हैं कि वे हाथियों से दूर रहें। बताया जा रहा है कि हाथियों का झुंड सीपत थाना के आमानारा होते हुए चोढ़ा जंगल से अंडीकछार से रेंकी ललमटिया पारा जंगल में आ पहुंचा है। पाली रेंज से वन विभाग के अधिकारी एसडीओ चंद्रकांत टिकरिया, रेंजर केएन जोगी, तहसीलदार रविशंकर राठौर सहित हरदीबाजार पुलिस के अलावा वन अमले की टीम मौके पर पहुंचकर हाथियों से ग्रामीणों की सुरक्षा में जुटी है। वहीं ग्राम पंचायत की ओर से मुनादी भी कराई गई है कि ग्रामीण सतर्कता बरतें और हाथियों से दूर रहें। बता दें कि कोरबा के पड़ोसी जिला जांजगीर चांपा में हाथियों का दल पहुंच चुका है। माना जा रहा है कि जंगली रास्ते से होते हुए इन्हीं हाथियों के दल ने हरदीबाजार रेंकी के जंगल में दस्तक दी है। बताया जा रहा है कि हाथियों का झुंड रात होते ही रेंकी ललमटिया जंगल से निकलकर रतिजा जंगल की ओर रवाना हो गया है।

Spread the word