November 22, 2024

चिमनीभट्ठा में कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ

कोरबा। वार्ड क्रमांक 12 चिमनीभट्ठा शारदा विहार में कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। कथा वाचक ने शनिवार को श्रद्धालुओं को गोकर्ण प्रसंग सुनाया। कार्यक्रम में वार्डवासियों सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। कथा से पूर्व शनिवार को चिमनीभट्ठा से टीपी नगर होते हुए शारदा मुड़ादाई मंदिर तक कलश यात्रा निकाली गई और पूजा अर्चना की गई।
जिला सक्ती क्षेत्र के सिरली से आए कथा वाचक पं. उत्तम मित्रा ने गोकर्ण प्रसंग पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ज्ञान रूपी दीपक प्रत्येक व्यक्ति में विराजमान है, जो भगवत कथा के ज्ञान के श्रवण से प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण से अंतिम समय उद्धव ने प्रश्न किया कि प्रभु आप इस संसार से जा रहे हैं, अब भक्त आपका दर्शन कैसे करेंगे। भगवान श्रीकृष्ण ने कहा कि भक्त मेरा दर्शन मेरे नाम, मेरे धाम, मेरे ग्रंथ में कर सकते हैं। कार्यक्रम में राम कुमार राठौर, यशोदा राठौर, सुरेश निसाद, रेखा राठौर, छेदी लाल राठौर, छूल बाई राठौर, कान्ति राठौर, ममता गुप्ता, अंजली गुप्ता, रन्जु गुप्ता, वनिता सिंह, रुकमणी शुक्ला, मधुरी शर्मा, प्रिया वैष्णव, अशोक गिरी, जितेन्द्र राठौर, विक्की वैष्णव, संतोष गुप्ता, शांति लाल, नगमत लाल नागे, कौशल्या नागे, जुगनू गुप्ता, गौतम यादव सहित बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों के आलावा बड़ी संख्या में भक्त मौजूद रहे। कथा का समापन 26 फरवरी को होगा।

Spread the word