November 8, 2024

रसोई गैस के दाम में बढ़ोतरी के खिलाफ भाकपा का प्रदर्शन 6 मार्च को

0 बालको नगर ब्रांच की बैठक
0 गेवरारोड से सवारी गाड़ी परिचालन के लिए एसईसीएल प्रबंधन को पत्र भेजकर पहल करने की मांग

कोरबा।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बालकोनगर ब्रांच की बैठक गुरुवार को बालको (एटक) कार्यालय में हुई। बैठक में निर्णय अनुसार गेवरारोड तक सवारी ट्रेनों के परिचालन हेतु एसईसीएल प्रबंधन को जिला सचिव कामरेड पवन कुमार वर्मा की ओर से पत्र भेजकर सवारी गाड़ियों के पुन: परिचालन के लिए पहल करने कहा है।
पत्र में उल्लेख किया गया है कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के कारण गेवरारोड रेलवे स्टेशन से सवारी गाड़ियों का परिचालन बंद किया गया था। अब स्थिति सामान्य हो गई है और संपूर्ण भारतवर्ष में ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो गया है, परंतु गेवरारोड रेलवे स्टेशन से अभी तक पूर्व की भांति सवारी गाड़ियों का परिचालन प्रारंभ नहीं किया गया है। वहीं खदान कर्मचारियों उनके आश्रितों एवं क्षेत्रवासियों की सुविधा की जिम्मेदारी भी खदान प्रबंधक की है। बैठक में बताया गया कि केंद्र सरकार द्वारा रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी एवं कॉमर्शियल उपयोग की रसोई गैस सिलेंडर में 350 रुपये 50 पैसे की बढ़ोतरी जनता पर बोझ ऐसे समय पर और बढ़ा रही है, जबकि खाने-पीने तथा अन्य आवश्यक वस्तुओं की कीमतें पहले ही लगातार बढ़ रही है। रसोई गैस दाम बढ़ोतरी के विरोध में सीपीआई 6 मार्च सोमवार की सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक कोरबा आईटीआई (तानसेन) चौक पर धरना प्रदर्शन कर कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपेगी।

Spread the word